डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पसंद की जाती हैं भारत की ये प्रसिद्द जगहें

By: Ankur Mon, 29 Nov 2021 10:55:30

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पसंद की जाती हैं भारत की ये प्रसिद्द जगहें

लड़का हो या लड़की शादी दोनों के लिए बहुत मायने रखती हैं और सभी इस पल को यादगार बनाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। शादियों का सीजन जारी हैं और कई लोग अपनी शादी डेस्टिनेशन वेडिंग के तौर पर प्लानिंग कर रहे हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग आजकल का चलन बन चुका हैं जिसमें किसी ऐसी जगह का चुनाव किया जाता हैं जो आपकी शादी को यादगार बनाने का काम करें। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपको देश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए खूब पसंद किया जा रहा हैं। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।

travel places,destination wedding,destination wedding places

उदयपुर

रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग में उदयपुर भी लोगों द्वारा बेहद मशहूर है। समृद्ध विरासत, संस्कृति और वास्तुकला की भव्यता हर किसी को अपनी ओर खींचने का काम करती है। झीलों से घिरा उदयपुर देश के रोमांटिक शहरों में से एक माना जाता है। ऐसे में अगर आप अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते तो आपके लिए उदयपुर बेस्ट रहेगा।

travel places,destination wedding,destination wedding places

गोवा

पार्टी लवर के लिए गोवा बेस्ट जगह है। वैसे तो ज्यादातर कपल्स यहां हनीमून मनाने आते हैं। मगर आप यहां पर अपनी शादी भी प्लान कर सकते हैं। बता दें, गोवा की बीच वेडिंग देशभर में मशहूर है। भारत में बसा गोवा लग्जरी वेडिंग डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है। अगर आपकी शादी नवंबर से फरवरी के बीच है तो गोवा आपके लिए बेस्ट रहेगा।

travel places,destination wedding,destination wedding places

मसूरी

अगर आपको पहाड़ पसंद हैं तो आप मसूरी में शादी के प्लान कर सकती हैं। यहां पर आपको शादी के लिए रिसॉर्ट आसानी से मिल जाएगा। इसके साथ ही इन रिसॉर्ट्स में आपको वो सारी सुविधाएं मिल जाएगी जो आपके ड्रीप वेडिंग को पूरा करने का काम करेगी।

travel places,destination wedding,destination wedding places

अंडमान निकोबार

अगर आप भीड़भाड़ से दूर शांत जगह पर वेडिंग प्लान कर रहे हैं तो अंडमान-निकोबार बेस्ट रहेगा। आप यहां पर बीच वेडिंग कर सकते हैं। अपने साफ बीच और खूबसूरत नजारों के कारण अंडमान-निकोबार बीच डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेहद मशहूर है। यहां के शानदार रिसॉर्ट्स और मेहमाननवाजी आपको और आपके गेस्ट को खूब पसंद आएगी। बता दें, सितंबर से मई तक के महीने अंडमान-निकोबार में शादी करने के लिए एकदम परफेक्ट माने गए हैं।

travel places,destination wedding,destination wedding places

जयपुर

अगर आप शाही शादी करने की सोच रहे हैं तो जयपुर एकदम परफेक्ट रहेगा। यहां पर आप महलों में शादी का जश्न मना सकते हैं। बता दें, जयपुर का जय महल पैलेस बेहद मशहूर रिसॉर्ट में से एक है। यहां शादी करना आपके लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं होगा। वहीं सर्दियों में यहां मैरिज करना बेस्ट आइडिया रहेगा।

travel places,destination wedding,destination wedding places

केरल

खूबसूरती प्राकृतिक नजारों का मजा लेने वाले लोग केरल में वेडिंग प्लान कर सकते हैं। भले ही केरल डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए ज्यादा मशहूर नहीं हैं। मगर आप यहां पर भीड़भाड़ से दूर शांति से शादी कर सकते हैं। वहीं केरल के बीच वेडिंग लोगों को काफी आकर्षित करते हैं। बता दें, कोवलम में स्थित द लीला देश के सबसे अच्छे वेडिंग रिसॉर्ट्स में से एक माना गया है। इसके अलावा सितंबर से मार्च तक के महीने में यहां शादी करना एकदम परफेक्ट रहेंगे।

ये भी पढ़े :

# बालों के पतले होने की समस्या कर रही हैं परेशान, आजमाए ये घरेलू नुस्खें

# खूबसूरती को बढ़ाने के लिए करें आटे का इस्तेमाल, आजमाए ये 6 फेसपैक

# पहले टेस्ट में पाक की जीत तय, स्टोक्स ने 1 दिन में 2 बार किया मौत का सामना! द्रविड़ ने इन्हें दिया इनाम

# केले का छिलका भी हैं गुणों से भरपूर, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

# भूलकर भी इन बिमारियों को ना करें नजरअंदाज, करती हैं साइलेंट किलर का काम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com